चैंपियंस ट्रॉफी:न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत,सेमीफाइनल में भारत के साथ पहुंची

Champions Trophy 2025 Sports

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सोमवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जबकि न्यूजीलैंड और भारत ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गए।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की जीत में रचिन रवींद्र ने 105 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। टॉम लैथम ने 55 रन बनाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए।