न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत:नीदरलैंड को 99 रन से हराया;मिचेल सैंटनर ने 5 विकेट चटकाए

Sports

हैदराबाद:-न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। कीवी टीम ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया। इस जीत के बाद टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप कायम है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए। जवाबी पारी में नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई।

सैंटनर की सटीक गेंदबाजी
कीवी टीम की ओर से मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होनें 5 विकेट चटकाए। सैंटनर ने रायन क्लाइन (8 रन), रूलोफ वान डर मेर्व (एक रन), कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30 रन), कॉलिन एकरमैन (69 रन), मैक्स ओ’डाउड (16 रन) के विकेट लिए।

एकरमैन की तीसरी फिफ्टी
नीदरलैंड की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉलिन एकरमैन एक ओर क्रीज पर डटे रहे। एकरमैन ने 73 गेंदो पर 5 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। उन्हें सैंटनर ने आउट किया।

पावरप्ले- नीदरलैंड की धीमी शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले 10 ओवर में केवल 35 रन ही बना सकी। पावरप्ले में नीदरलैंड ने ओपनर विक्रमजीत सिंह का विकेट भी गंवा दिया।

ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट

  • पहला: विक्रमजीत सिंह- 12 रन: छठे ओवर की आखिरी बॉल मैट हेनरी ने गुड लेंथ पर फेंकी, विक्रमजीत बोल्ड हो गए।
  • दूसरा: मैक्स ओ’डाउड- 16 रन: 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल सैंटनर ने LBW किया। लेंथ बॉल को ओ’डाउड लेग साइड पर मारना चाहते थे, लेकिन बॉल उन्हे बीट करते हुए स्टंप्स के सामने पैड्स पर जा लगी।
  • तीसरा: बास डे लीडे – 18 रन: 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया। लेंथ बॉल पर लीडे बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर बोल्ट ने शानदार कैच किया। वे रस्सी से पहले बॉल उछालकर बाहर गए और वापस लौटकर बास डे लीडे का कैच पकड़ा।
  • चौथा: तेजा निदमनुरु- 21रन: 26वें ओवर की चौथी गेंद पर फर्ग्यूसन ने रनआउट किया। बोल्ट की लेंथ बॉल को एकरमैन ने डीप स्कैवयर लेग की ओर खेला। पहला रन लेने के बाद तेजा दूसरे रन के लिए दौड़ गए थे लेकिन तालमेल की कमी के कारण स्ट्राइकर एंड पर आउट हो गए।
  • पांचवां : कॉलिन एकरमैन – 69 रन : 33वें ओवर की पांचवी गेंद पर सैंटनर ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया। लेंथ बॉल पर एकरमैन रिवर्स हिट करने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े हेनरी को कैच थमा बैठे।
  • छठा : स्कॉट एडवर्ड्स – 30 रन: 35वें ओवर की पांचवी गेंद पर सैंटनर ने कॉट एंड बोल्ड किया। एडवर्ड्स फुल आउटसाइड ऑफ बॉल को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
  • सातवां: रूलोफ वान डर मेर्व- 1 रन: 37वें ओवर में मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने कैच किया। रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े मैट हेनरी को कैच थमा बैठे।
  • आठवां: रायन क्लाइन- 8 रन : 42वें ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सैंटनर ने LBW किया। लेंथ बॉल को डिफेंड करते हुए लेग की दिशा में धकेलना चाहते थे, टर्न समझ नहीं सके और ऑफ स्टंप में जाती बॉल पैड से टकराई।

यहां से न्यूजीलैंड की पारी…

3 कीवी प्लेयर्स की फिफ्टी
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए। ओपनर विल यंग ने 70, रचिन रवींद्र ने 51 रन और टॉम लैथम ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि डेरिल मिचेल ने 48 रन बनाए। आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन और रूलोफ वान डर मेर्व को दो-दो विकेट मिले। बास डे लीडे के हिस्से एक विकेट आया।

रचिन रवींद्र की लगातार दूसरी फिफ्टी
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रचिन रवींद्र ने अपने ODI करियर और वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। रवींद्र ने 51 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 सिक्स शामिल था। उन्हें वान डर मेर्व ने आउट किया।

विल यंग की 59 बॉल पर फिफ्टी
कीवी ओपनर विल यंग ने अपने ODI करियर का छठा अर्धशतक जमाया। यंग 80 बॉल पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्कों के सहारे 87.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

पावरप्ले- न्यूजीलैंड की सटीक शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने सटीक शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए। कॉन्वे और यंग ने फिफ्टी पार्टनरशिप की।

कॉन्वे-यंग की फिफ्टी पार्टनरशिप
कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर अपनी टीम को सटीक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 73 बॉल पर 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को रूलोफ वान डर मेर्व ने तोड़ा।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • पहला: डेवोन कॉन्वे- 32 रन: 13वें ओवर की पहली बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने बास डे लीडे के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : विल यंग- 70 रन: 27वें ओवर की पहली गेंद पर वान मीकरन ने बास डे लीडे के हाथों कैच कराया। विल यंग शॉर्ट लेंथ बॉल को पुल करने के प्रयास में मिड-ऑन पर खड़े डे लीडे को कैच थमा बैठे।
  • तीसरा: रचिन रवींद्र – 51 रन : 33वें ओवर में वान डर मेर्व की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर एडवर्ड्स ने कैच किया।
  • चौथा: डेरिल मिचेल – 48 रन : 41वें ओवर की पहली गेंद पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड किया। मीकरन की ऑफ-कटर स्लोअर बॉल मिचेल को बीट करते हुए सीधे स्टंप्स में घुस गई।
  • पांचवा: ग्लेन फिलिप्स- 4 रन: 42वें ओवर की चौथी गेंद पर बास डे लीडे ने एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। गेंद आउटसाउड एज लगकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
  • छठा : मार्क चापमन – 5 रन : 45वें ओवर में आर्यन दत्त की पहली गेंद पर वान डर मेर्व ने कैच किया। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद हवा में गई और मेर्व ने भागते हुए कैच लपक लिया।
  • सातवां: टॉम लैथम- 53 रन- 49वें ओवर की चौथी गेंद पर आर्यन दत्त ने स्टंपिंग आउट करवाया।

विलियमसन-साउदी यह मैच भी नहीं खेल रहे, फर्ग्यूसन की वापसी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे। उनकी जगह टॉम लैथम ही कप्तानी कर रहे हैं। विलियमसन IPL-2023 के दौरान चोटिल हुए थे। वो अब तक पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी विलियमसन नहीं खेले थे। टिम साउदी भी नहीं खेल रहे। लोकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच के फोटो….

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), 
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।