भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे:30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 226/5, कॉन्वे-ब्रेसवेल खेल रहे हैं

Front-Page Sports

इंदौर:-भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

शमी-सिराज को आराम, मलिक-चहल को मौका
रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान मलिक और चहल को मौका दिया गया है। वहीं, कीवी कप्तान टॉम लॉथम ने शिप्ले की जगह डफी को प्लेइंग में शामिल किया है।

दोनों की प्लेइंग-11
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, मिचेल सेंटनर और ब्लेयर टेकनर।

नंबर-1 बनने का मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर-1 बन जाएगी। इतना ही नहीं, भारतीय टीम वनडे इतिहास में तीसरी बार कीवियों को क्लीन स्वीप कर लेगी।

13 साल पहले 2010 में टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में ऐसा कर चुकी है। तब भारत ने न्यूजीलैंड काे 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। उससे पहले टीम इंडिया ने 1988 में 4 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

सबसे पहले जान लेते हैं टीम इंडिया कैसे नंबर-1 का बन सकती है
वर्तमान वनडे रैंकिंग में इंग्लिश टीम नंबर-1 पोजीशन पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। अहम बात यह कि रैंकिंग लिस्ट के टॉप-3 में काबिज तीनों ही टीमों के एक समान 113 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड दशमलव के बाद के अंकों की गणना के आधार पर पहले नंबर पर है। यह मुकाबला जीतने के बाद भारत के रेटिंग पॉइंट्स 114 हो जाएंगे और वह नंबर-1 बन जाएगी।
टीम इंडिया पहले ही टी-20 में नंबर-1 पोजीशन पर है। वहीं, टेस्ट में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।

घर में 37 में से 28 मैच जीते
दोनों टीमों के बीच अब तक 115 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 57 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। एक टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। घर में भारत ने कीवियों से 37 मैच खेले हैं। उसे 28 में जीत मिली है, जबकि 8 गंवाने पड़े हैं। एक नो रिजल्ट रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में 45 वनडे खेले हैं। इनमें से 14 जीते और 26 हारे हैं। एक टाई रहा, जबकि 4 नो रिजल्ट रहे।

न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए 33 मैचों में भारतीय टीम 15 में जीती है। 16 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है और 2 नो रिजल्ट रहे।

25 हजार रन पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 25 हजार रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम से महज 100 रन दूर हैं। ऐसा करते ही कोहली वनडे की 47वीं सेंचुरी बना लेंगे। इतना ही नहीं, उनके इंटरनेशनल शतकों की संख्या 75 पहुंच जाएगी।

लगातार 7वां वनडे जीत सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम अपना लगातार 7वां वनडे मैच जीत सकती है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में लगातार 9 वनडे जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *