जयपुर:-सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों ने बुधवार सुबह राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से मिले इनपुट के बाद NIA ने छापेमारी का प्लान तैयार किया गया था।
गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों और कई संदिग्धों के घरों सहित कुल 31 स्थानों पर छापेमारी की। NIA की टीमों ने परिसर की व्यापक तलाशी ली। इस दौरान बड़ी संख्या में पिस्तौल, गोला-बारूद, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और डीवीआर सहित डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ वित्तीय लेनदेन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।
छापेमारी के दौरान एनआईए ने एक प्रमुख संदिग्ध अशोक कुमार मेघवाल निवासी झेरली गांव (झुंझुनूं) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 हथियार जब्त किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में मामले में उनकी संदिग्ध भूमिका उजागर हुई और गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ उनके संबंध का भी पता चला, जिसने कथित तौर पर दो शूटरों को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के लिए प्रेरित किया था। इस गिरफ्तारी को मिलाकर मामले में अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
गोगामेड़ी को गोली मारने वाले शूटर का घर सील
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बुधवार सुबह एनआईए की टीम मकराना पहुंची। टीम ने मकराना पुलिस के साथ जूसरी गांव जाकर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी शूटर रोहित राठौड़ के घर की तलाशी ली और घर को सील कर दिया। रोहित और उसका परिवार पिछले 30 सालों से जयपुर में ही रह रहा था। हाल ही में रोहित के मकान पर बुलडोजर चलाया गया था।
रोहित का पैतृक गांव जूसरी होने के कारण वह और उसके परिवार के लोग गांव में परिचितों के होने वाले शादी ब्याह या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं, लेकिन उसका पैतृक मकान सालों से बंद पड़ा है। मकान में घास उगी हुई है। एनआईए टीम ने मकान की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बाद में टीम ने घर पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया। पूरी कार्रवाई के दौरान मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो और पुलिस बल भी मौजूद रहा। इसके बाद एनआईए की टीम वापस जयपुर के लिए निकल गई।
हरियाणा-राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी
आज सुबह करीब 5 बजे से NIA की टीमें एक्टिव हुई और बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। जानकारी के अनुसार राजस्थान में 3 जिलों में कार्रवाई हुई। इसमें कुछ बड़े नाम भी हैं, जिनके यहां पर टीमें पहुंची है। राजस्थान और हरियाणा में कुल 31 जगहों पर छापेमारी की गई है।
जयपुर में कार्रवाई दौरान एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की है। जयपुर के साथ टोंक में भी एनआईए की टीम पहुंची। यहां एक और आरोपी पूजा सैनी के परिजनों से पूछताछ की गई। इसके अलावा झुंझुनूं में ईडी की टीम पहुंची।
कुछ और बड़ी गिरफ्तारी होने की संभावना
NIA ने अजमेर जेल में बंद सभी सातों बदमाशों से पूछताछ की, उसमें कुछ अहम जानकारी NIA के हाथ लगी है। इसमें हथियारों की सप्लाई, आने वाले दिनों में किसे टारगेट किया जाने वाला था, हत्याकांड से पहले दोनों शूटर जयपुर में और जयपुर के आसपास किन-किन लोगों से मिले, जिन लोगों से मिले वह किन लोगों के संपर्क में थे। दोनों शूटरों को सहयोग कर बरगलाने वाले लोगों तक NIA की जांच जाने वाली है। NIA की एकाएक छापेमारी से राजस्थान और हरियाणा में बड़ी गिरफ्तारी होने की संभावना बढ़ गई है।