देश के 8 राज्यों में 72 जगह NIA का छापा:गैंगस्टर-टेरर फंडिंग के मामले में कार्रवाई, कई हथियार बरामद; पाकिस्तान कनेक्शन भी मिला

Front-Page National

नई दिल्ली:-नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने मंगलवार की सुबह 8 राज्यों के 70 जगहों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर छापेमारी की जा रही है। NIA को कई गैंगस्टर के पास से हथियार बरामद हुए हैं।

राजस्थान समेत 8 राज्यों पर छापेमारी
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, NIA की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बवाना गैंग से पूछताछ के बाद कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद हो रही है। गैंगस्टर से पूछताछ में आर्म्स सप्लायर गिरोह व टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी। इसी के आधार पर आज कार्रवाई कर रही है। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से जेल में बंद है। कुछ दिन पहले ही NIA की टीम ने उससे पूछताछ की थी। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना से भी पूछताछ की थी।

लगातार चल रही छापेमारी
दरअसल, पिछले 6 महीने की बात करें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा ग्रुप सहित उत्तर भारत में एक्टिव तमाम गैंगस्टर के ठिकानों पर कई बार कार्रवाई की है। सितंबर 2022 से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक जारी है।गैंगस्टर के खिलाफ इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के अलावा खुफिया इनपुट के आधार पर एनआईए की टीमे गैंगस्टर का गठजोड़ तोड़ने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *