बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूटा:नीतीश कल 10 बजे इस्तीफा सौंपेंगे,सूत्रों के हवाले से खबर;शाम को फिर शपथ ले सकते हैं

Front-Page National Politics

पटना:-बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। नीतीश राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे।

अगर नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वे 9वीं बार बिहार के CM के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले नीतीश ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी।

इधर दिल्ली से पटना पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि दुनिया ने मोदी का सुशासन देखा है। अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है।