अलवर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 19 जिले और तीन नई संभाग की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि अब अलवर को ही संभाग बनाएं जा सकता है इसकी घोषणा होनी बाकी है उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अलवर होगी।उन्होंने कहा कि अभी अगर इसकी घोषणा की जाएगी तो नए जिले और संभाग बनाने की मांग बढ़ती जाएगी।
सीएम गहलोत ने शुक्रवार को अलवर के 141 करोड़ के बने मिनी सचिवालय के उद्घाटन और अलवर परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते 5 साल में 35 नए एसडीओ, 85 तहसील, 125 उप तहसील और 1000 अधिक से नए गांव बनाए गए हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि अलवर में नए मिनी सचिवालय बनने के बाद आम लोगों को सुविधाएं मिलेगी और एक जगह सभी कार्यालय होने से अच्छी गवर्नेंस भी हो पाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कहने के अनुसार राजस्थान में महंगाई, बेरोजगारी को कम करने के लिए योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर के माध्यम से लोगों को रहा मिल रही है।
पांडुपोल जाने के लिए श्रद्धालुओं को नहीं देना पड़ेगा टिकट सीएम गहलोत ने की घोषणा
सीएम गहलोत ने पांडुपोल जाने के लिए टिकट नहीं लगने की घोषणा की उन्होंने कहा कि अब कोई भी श्रद्धालु वहां जाएगा तो उसके टिकट नहीं लगेगा।उन्होंने कहा कि जब भाजपा करा जाता है कांग्रेस की अच्छी योजनाएं रोक दी जाती है लेकिन जब हम सत्ता में आते हैं तो भाजपा की कोई योजना नहीं रोकते। उन्होंने कहा कि दोनों में यह अंतर है।
सीएम गहलोत ने कहा कि 13 जिलों के पेयजल की समस्या के समाधान के लिए ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करने के बारे में पीएम मोदी ने वादा किया था लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने नाथद्वारा ने पीएम मोदी के सामने इआरसीपी की मांग जोरदार तरीके से उठाई लेकिन उन्होंने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया नहीं कोई घोषणा की।