राइजिंग राजस्थान समिट:दूसरे दिन एनआरआर कॉन्क्लेव में प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत,निवेश के लिए दिए गए विशेष प्रस्ताव

Front-Page Jaipur Rajasthan

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन की शुरुआत प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव (NRR) से हुई। कॉन्क्लेव में प्रवासी राजस्थानियों के लिए निवेश की संभावनाएं और विशेष सुविधाओं पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने लालफीताशाही खत्म कर निवेशकों के लिए लाल कारपेट बिछाया है।

कार्यक्रम का आकर्षण 108 बच्चों का समूह रहा, जिसने “पधारो म्हारे देश” गाकर मेहमानों का स्वागत किया। ये बच्चे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर के 34 गांवों से चुने गए थे।

प्रवासी उद्योगपति अशोक ओढरानी ने जयपुर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने और दुबई की तर्ज पर इन्वेस्टमेंट पार्क बनाने की योजना की घोषणा की।

दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सत्र भी आयोजित होंगे। सीतारमण ‘सस्टेनेबल फाइनेंस’ और गडकरी ‘सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट’ पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था। उन्होंने राजस्थान को ‘रिलायबल और रिस्पॉन्सिव’ बताते हुए भजनलाल शर्मा सरकार के काम की सराहना की।