अग्निवीर योजना,बेरोजगारी सहित अनेक मांगों को लेकर सीकर में एनएसयूआई छात्र संगठन ने पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की नेतृत्व में कलेक्ट्रेट धेराव कर प्रदर्शन किया। संविधान बचाओ मार्च निकाला गया, जो रेशमा महल से शुरू हुआ। पुलिस ने कल्याण सर्किल पर रोककर बस में बैठाकर शहर से दूर छोड़ा।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश की सेना को कमजोर करने का काम किया है। डेढ़ लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं जो चयनित हो चुके लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई। किसान कई दिनों से बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।
जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही अपनाते हुए देश चला रही है। वर्तमान में महंगाई चरम पर है और देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है। पेपरलीक राजस्थान में ही नहीं देशभर में बड़ी समस्या बन चुका है। आचार संहिता में प्रदर्शन करने की बात पर जाखड़ ने कहा कि यह प्रोग्राम हमारा पहले से ही तय था। भाजपा पर निशाना साधते हुए जाखड़ ने कहा कि इन्होंने पाकिस्तानी कंपनियों से भी चंदा लिया है।
आंदोलन के दौरान सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नागा सहीत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना व गिरफ़्तार करना सरकार की नाकामियों को दर्शाता है ।