जयपुर:-राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब IAS और RAS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में तैयारी करवाई जाएगी। रविवार को NSUI के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फ्री कोचिंग योजना की शुरुवात की। जिसके तहत अब राजस्थान के 453 कॉलेजों में फ्री कोचिंग क्लास शुरू की जाएगी। जहां से जरुरतमंद स्टूडेंट्स फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत ने 24 अप्रैल को सरकारी योजनाओं के लिए विशेष शिविर लगाने के साथ ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देने का वादा किया।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 1998 में प्रदेश में 6 विश्वविद्यालय थे। आज 91 विश्वविद्यालय है। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज, एक आईटीआई और एक नर्सिंग कॉलेज है। राजस्थान में एम्स, आईआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईएम, आरयूएचएस, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, मीडिया यूनिवर्सिटी आज सभी राजस्थान में मौजूद है।
गहलोत ने कहा कि हमने 5 साल में 303 नए कॉलेज खोल दिए। जबकि 70 साल में राजस्थान में 250 कॉलेज थे। युवाओं को रोजगार के लिए मेगा जॉब फेयर, यूथ हॉस्टल, भर्ती परीक्षाओं के लिए बार-बार फीस नहीं भरनी जैसी घोषणा की गई। आज प्रदेश के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। जहां एडमिशन के लिए मौका नहीं मिल पा रहा है। इसलिए लॉटरी निकालनी पड़ रही है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर्स के 10 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही है।
राखी पर महिलाओं को मिलेंगे फ्री मोबाइल
गहलोत ने कहा कि कई गांव तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसी में योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम खुद NSUI अपने हाथ में लेकर जनता तक इसकी जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि राखी पर 40 लाख परिवारों की महिलाओं को 3 साल की इंटरनेट सेवाओं के साथ मोबाइल फोन दिए जाएंगे। इस योजना पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं अब गिग वर्कर्स (स्विगी, जोमेटो, ओला, उबर जैसी कंपनियों में नौकरी करने वालों) के लिए 200 करोड़ का कल्याण कोष स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही इनके लिए वेलफेयर एक्ट लाने कि तैयारी की जा रही है।
RU पहुंचे जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी का ही प्रोडक्ट हूं। मैं यहाँ का अध्यक्ष रहा हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कहते हैं वह करते हैं। अशोक गहलोत सच्चे गांधीवादी है। राइट टू हेल्थ को लेकर कुछ लोग भ्रम में हैं। हम ऐसे नियम बनाएंगे कि अस्पताल खुद अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। लोग उन्ही अस्पताल में जाएंगे, जहाँ राइट टू हेल्थ लागू होगी।
इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने RU के एपीटीसी सेंटर में 21 लाख रुपए और हवामहल विधानसभा क्षेत्र के 5 सरकारी कॉलेज को भी 21 -21 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं जब महेश जोशी से सचिन पायलट के कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने कहा की में यूनिवर्सिटी में हूं,इसलिए में सिर्फ यूनिवर्सिटी की ही बात करुंगा।