नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के पहले अटेम्प्ट की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी कर दिया है. इनफॉरमेशन स्लिप जारीः कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है. फिलहाल जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 24 जनवरी को है, उनके ही एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप डाउनलोड हो पाएगी. इसके बाद जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 27 जनवरी से 1 फरवरी बीच होगी. इन अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप बाद में जारी की जाएगी. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से इनफॉरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह जारी हुआ नोटिफिकेशन:देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार 24 जनवरी को सेकंड शिफ्ट में बीआर्क व बी प्लानिंग प्रवेश की परीक्षा आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि 25, 26 व 28 जनवरी को विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं ली जाएगी, जबकि 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी. इन पांचो दिन बीई और बीटेक प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को कहा है कि यह केवल एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन के लिए सूचना दी गई है. विद्यार्थियों को उनके प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे. सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के तीन दिन पहले यह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में इस बार 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है. इसी अनुमान के साथ इस बार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के पहले अटेम्प्ट में करीब 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे, यह भी एक रिकॉर्ड होगा.