जयपुर :- महिला आरपीएस अधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में पकड़े गए पूर्व अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के पैन ड्राइव में पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 100 और 40 लड़कियों की अश्लील फोटो मिली है। इसकी एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने विधायकपुरी थाने में प्रकरण दर्ज कर बुधवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सदर थाने में दर्ज महिला आरपीएस अधिकारी से अश्लीलता व बदतमीजी मामले में पकड़े गए थे। आरोपी गोवर्धन सिंह के विधायकपुरी स्थित ऑफिस की तलाशी के दौरान तीन पैन ड्राइव मिले हैं। विधायकपुरी में दर्ज हुए केस के आधार पर पैन ड्राइव को जब्त कर एफएसएल जांच करवाई गई। उन्होंने बताया किपोर्नोग्राफी में आरोपी गोवर्धन सिंह नया शहर बीकानेर हाल रंगोली गार्डन करणी विहार को गिरफ्तार किया था । पूर्व एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने भारत माता पथ सी-स्कीम विधायकपुरी में कार्यालय खोल रखा था।
पेन डाइव की जांच में सामने आया कि पैन ड्राइव में 100 से अधिक चाइल्ड पोर्नोग्राफी (उम्र 7 से 15 साल की बच्चियों) के वीडियो मिले। इसके अलावा 40 लड़कियों की अश्लील फोटो मिली।
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी गोवर्धन सिंह को जयपुर जेल से बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया । कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पेन डाइव में मिली अश्लील साम्रगी के बारे में पूछताछ की जा रही है।