देश के अठारहवे लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कल शाम सवा सात बजे एनडीए गठबंधन की सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ले ली है
ज्योतिष के आईने में हम देखते है तो शपथ विधि के समय स्थिर लग्न वृश्चिक लग्न जो मोदी जी का जन्म लग्न भी है और स्थिर कुंभ नवांश की बहुत ही सुंदर कुंडलियाँ बन रही है पंच महापुरुष राज योगोंमें से दो राजयोग मालव्य राज्योग और शनि केंद्र में कुंभ राशि में होने से शश नामक राजयोग बन रहे है लग्न पर चार ग्रहों सूर्य गुरु बुध और शुक्र की दृष्टि लग्न को बहुत ही बलवान बना रही है भाग्य स्थान में स्व राशि का चंद्रमा बहुत ही कारक बने हुए है जो की इस नवीन सरकार के लिए बहुत ही अच्छे संकेत दे रही है यह सरकार देश के लिए जनता के लिए नये आयाम स्थापित करेगी और पारदर्शी सरकार देने का कार्य करेगी और स्थिरता के साथ अपने कार्य काल को पूरा कर सकती है विदेश में भारत की ताक़त बढ़ेगी और विदेशी निवेश बढ़ने के योग बनेंगे लग्नेश का छठे भाव में जाना और मोदी जी के अभी वर्तमान में शनि का ढैया चल रहा है शनि की साढ़ेसाती से अधिक कष्टकारी शनि का ढैया होता है तो यह एक कांटो भरा ताज तो हो सकता है जिसमे बार बार कुछ ना कुछ परेशानी आती रहेगी परंतु जो शपथ क़ालीन कुंडली के अन्य ग्रह है उनके बलाबल से मोदी जी इन सब चुनौतियों का सामना करते हुए इस आने वाली एनडीए सरकार को सफलता पूर्वक चलाने में बहुत सीमा तक कामयाब होते दिख रहे है और सभी साथियों के साथ तारतम्य और आपसी सामनस्य बिठाते हुए इस सरकार को देश हित में आगे बढ़ाते हुए दिख रहे है और जो दो प्रमुख साथी नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू और मोदी के राशि मित्रता भी इस सरकार की स्थिरता में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हुए नज़र आ रही है