वाशिंगटन : भाजपा ने शनिवार 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के 4 बार सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान के नाम हैं।
भाजपा देश ही नहीं, विदेश में भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। अमेरिका स्थित ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने भाजपा को तीसरी बार जिताने का बीड़ा उठाया है। तैयारियों के तहत OFBJP की तरफ से भारत में 25 लाख कॉल किए जाएंगे, जिसमें कहा जाएगा कि फिर से (तीसरी बार) मोदी सरकार बनाएं।
अमेरिका में OFBJP के प्रेसिडेंट अडापा प्रसाद ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि हमने भी शनिवार को मैरीलैंड में मीटिंग की है। इसमें तय हुआ कि भारत में बीजेपी की जीत के लिए पूरा सपोर्ट करेंगे। इस कार्यक्रम में OFBJP के 100 कोर मेंबर शामिल हुए थे।
अगले 15 दिन में इलेक्शन कमीशन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होंगे।
भारत के कई राज्यों पर चर्चा
OFBJP में भारतीय-अमेरिकियों कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों मसलन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एनालिसिस पेश किया।
अडापा के मुताबिक, हमने कई भारतीय राज्यों का रीव्यू किया और पीएम नरेंद्र मोदी के अचीवमेंट्स का प्रेजेंटेशन पेश किया। OFBJP की तरफ से 3 हजार वॉलंटियर्स भारत के लोकसभा चुनाव के लिए लगाए गए हैं। ये सभी सोशल मीडिया, फोन कॉल्स, वोटर एनालिसिस, कैंपेन और भारत का दौरा जैसे कामों से जुड़े रहेंगे।