फिर नए संकेत दे रहे है पुराने कांग्रेसी…भड़ाना-प्रधान-इंद्रपुरा का स्नेह मिलन अंदाज

Jaipur Politics Rajasthan

गुढ़ागौड़जी:-राजनीती में सह मात का खेल चलता रहता है, कौन कब किसके साथ हो जाये और कौन कब किससे अलग हो जाये यह कहा नहीं जा सकता है। चुनावी साल है ऐसे में नेताओं का एक दूसरे से मिलना भी कई चर्चाएं छोड़ जाता है। यहां की राजनीति में फिर से सक्रिय होने के संकेत दे चुके कांग्रेस नेता रविन्द्र भड़ाना के यहां होली के बहाने मिलना कई संकेत दे रहा है। सचिन पायलेट के एकदम करीबी और विश्वास पात्रों में से एक रविन्द्र भड़ाना गत एक सप्ताह तक गुढ़ागौड़जी के पास फार्म पर रुके और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनकी सक्रियता को देख पुराने कांग्रेसी औऱ पायलेट समर्थक पूर्व प्रधान व गत विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी भगवान राम सैनी ने मुलाकात की। बताया जाता है कि यह मुलाकात आने वाले चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारी को लेकर थी। यही नहीं यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़े सुधीन्द्र मुंड और कभी विधानसभा अध्यक्ष रही सुमित्रा सिंह के नजीदीकि रही विजयपाल सिंह भाटीवाड़ का भड़ाना से मिलना किसी सह मात देने के संकेत है। स्नेह मिलन के बहाने रात के साए में 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा भी मिलने पहुंचे, लेकिन बताया जा रहा है कि उस दौरान भड़ाना दिल्ली में सचिन पायलट से मिलने के लिए रवाना हो गए थे। उनकी गुरुवार को दिल्ली में पायलेट से मीटिंग होनी थी। इधर भड़ाना का कहना है था कि राजनीति करने वाले लोग राजनीति की ही बाते करेंगे, किस बिंदु पर अलग से चर्चा हुई यह अभी कहना जरूरी नही है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को सबक सिखाया जाएगा। साथ ही बचेंगे दूसरे भी नहीं। उनका इशारा साफ तौर पर स्थानीय विधायक व मंत्री राजेंद्र गुढा व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की तरफ था।