रमेश बिधूड़ी और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला,विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला

Front-Page National

नई दिल्ली:-नई संसद में अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।

दोनों सांसदों की शिकायत भेजी गई

ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है।

सांसदों में छिड़ गई थी जुबानी जंग 

बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को गाली और कई गलत टिप्पणियां करते हुए सुना गया। 

बिधूड़ी ने अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था। इस टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था।

विपक्ष ने की थी निष्कासित करने की मांग

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने इसे हेट स्पीच करार दिया था। कांग्रेस समेत कई दलों ने इसके लिए बिधूड़ी को निष्कासित करने की मांग भी की। वहीं, दानिश अली ने भी ओम बिरला को बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।

भाजपा ने दानिश अली पर लगाए ये आरोप

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को गलत बताया। हालांकि, उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि दानिश अली ने पहले पीएम मोदी के बारे में गलत बोला था, इसी कारण बिधूड़ी उत्तेजित हो गए।

बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिधूड़ी के बयान को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।