जयपुर:-विधि प्रकोष्ठ भाजपा से जुड़े हाईकोर्ट जयपुर के अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और जयपुर संभाग प्रभारी एडवोकेट रक्षपाल कुलदीप की अध्यक्षता में 27 जुलाई को हाईकोर्ट परिसर में संपन्न हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता ओमेंद्र सिंह राघव बैठक के मुख्य अतिथि रहे।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकोष्ठ के संयोजक प्रवीण खंडेलवाल का उदयपुर से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में भाजपा राजस्थान की ओर से चलाए जा रहे अभियान ” नही सहेगा राजस्थान” के अभियन के अंतर्गत आगामी 1अगस्त को पार्टी की ओर से शासन सचिवालय के घेराव और जयपुर चलो को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए और अभियान में अधिवक्ताओं की भूमिका, शासन सचिवालय के घेराव में प्रदेश भर के अधिवक्ता समुदाय की व्यवस्थाऔर जयपुर के सीमावर्ती जिलों से अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आंदोलन को सफल बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई, इसके लिए हाई कोर्ट में 29 जुलाई से अधिवक्ताओं को शासन सचिवालय में घेराव के लिए पीले चावल बांटने का भी निर्णय लिया । इसके लिएअधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ता बंधुओ को आमंत्रित किया जाए और सभी अधिवक्ता अपने गणवेश सफेद शर्ट और काली पेंट्स में उपस्थित रहे। बैठक में सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार अपनी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलने तथा विधि प्रकोष्ठ के बैनर बनवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधि प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रवीण खंडेलवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं बंधुओ का मार्गदर्शन किया साथ में प्रदेश सह संयोजक सौरभ सारस्वत ने अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मनु भार्गव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश ठाकुरिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री हरीश कांडपाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निधि खंडेलवाल, पूर्व लोक अभियोजक एडवोकेट वीरेंद्र गोदारा, पूर्व लोक अभियोजन राजेंद्र सिंह राघव, महिलाओं को विधि प्रकोष्ठ के साथ जोड़ने में अपनी भूमिका निभा रही एडवोकेट सुमन सिंह शेखावत, एडवोकेट तूलिका सैनी, एडवोकेट नवीन वर्मा, एडवोकेट त्रिभुवन प्रसाद पांडे , एडवोकेट हंसराज कुलदीप, एडवोकेट दीपक खण्डेलवाल, एडवोकेट रविंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी भार्गव, एडवोकेट निशा चंद्रन , एडवोकेट सुनीता मीना, एडवोकेट प्रियंका सोनी, एडवोकेट कुलदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।