जयपुर:-भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत के बाद राजस्थान आवासन मंडल ने बीकानेर के संभागीय आयुक्त और पूर्व आवासन मंडल के आयुक्त रहे नीरज के पवन को 10 साल बाद एनआरआई कॉलोनी राज आंगन में स्थित अगले को खाली करने के आदेश जारी किए हैं।
आवासन मंडल अध्यक्ष और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा सांसद डॉ.करोड़ी लाल मीणा को इसके जवाब में लिखा है कि आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को अपना पक्ष प्रस्तुत 7 दिन का समय दिया है। साथी ही नोटिस में कहा गया है कि 1 महीने में राज आंगन सोसायटी के आवाज को खाली कर सुपुर्द करें। उन्हें बकाया किराया जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि नीरज के पवन जब राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त थे तो उन्होंने राज आंगन में स्थित आवासन मंडल के गेस्ट हाउस को अपना आवास बना लिया था। उनके पास 1 अक्टूबर 2010 के यह आवास है । सबसे मजे की बात तो यह है उन्होंने यह गेस्ट हाउस अपने आदेश से ही यह बंगला आयुक्त आवास के रूप में परिवर्तित कर दिया था। इसके बाद से वह और उनका परिवार इस बंगले में रह रहे हैं।