जयपुर:-हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत मे पानी का पीना वर्जित है इसिलिये इस निर्जला एकादशी कहते है। इसका आयोजन मंगलम आनंदा की अग्रवाल समाज समिति द्वारा किया गया था I
इसी अवसर पर निर्जला एकादशी के दिन सांगानेर के आनंदा सिटी रोड पर शरबत पिलाया गया और एक दूसरे को बधाई दी आनंदा राम मंदिर भक्तों ने फल चढ़ाये और भजन गाये I
आनंदा सिटी रोड पर शरबत पिलाने की फोटोज़ :-