निर्जला एकादशी के अवसर पर सांगानेर के आनंदा सिटी रोड पर शरबत पिलाया गया

Jaipur

जयपुर:-हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत मे पानी का पीना वर्जित है इसिलिये इस निर्जला एकादशी कहते है।

इसी अवसर पर सांगानेर के आनंदा सिटी रोड पर शरबत पिलाया गया I इसका आयोजन मंगलम आनंदा के राम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया गया था I 31 मई,निर्जला एकादशी के दिन अग्रवाल समाज समिति द्वारा शरबत वितरण हुआ था

आनंदा सिटी रोड पर शरबत पिलाने की फोटोज़ :-

साक्षात भगवान राम के सेवक ने शर्बत ग्रहण किया