जयपुर में सड़क पर बने गड्ढे में डूबने से मौत

Jaipur Rajasthan Rajasthan-Others

15 फीट गहरा गड्‌ढा बरसात के पानी से भरा, सड़क पर चल रहा युवक गिरा

Jaipur :

जयपुर में 15 फीट गहरे गड्‌ढे में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ये गड्‌ढा रोड किनारे एलिवेटिड रोड का पिलर डालने के लिए खोदा गया था। शनिवार से हो रही बारिश के कारण गड्ढा पानी से लबालब हो गया था। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गड्‌ढे से शव को बाहर निकाला। FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है।

ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि मृतक मदन दास (40) पुत्र जगन्नाथ निवासी जमुनापुरी मुरलीपुरा का रहने वाला था। वह झोटवाड़ा इलाके में ट्राइटन मॉल से 200 मीटर दूरी पर स्थित शुगर मिल में काम करता था। शनिवार रात को फैक्ट्री से छुट्टी होने पर रोज की तरह पैदल-पैदल घर जा रहा था। ट्राइटन मॉल के पास से निकलते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे वह रोड किनारे एलिवेटिड रोड के पिलर के लिए खोद करीब 15 फीट गहरे गड्‌ढे में गिर गया। जो 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा है। गड्ढे के बाहर किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। शनिवार सुबह से हो रही बारिश के कारण गड्‌ढा पूरी तरह पानी से भरा हुआ था। पानी के गड्‌ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई।

ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि रात को मदन दास के घर नहीं लौटने पर परिजन उसको ढूंढने निकले। रिश्तेदार, परिचित और दोस्तों से उसके बारे में पूछने पर कोई पता नहीं चला। इसके बाद देर रात झोटवाड़ा थाने में मदन दास के लापता होने की सूचना देने पहुंचे। मदन दास की तलाश में निकली पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन निकलवाई। मोबाइल लोकेशन ट्राइटन मॉल के पास की आने पर वहां पहुंचे।

मॉल के पास एलिविटेड रोड के पिलर के लिए खोदा गया गड्‌ढा पानी से पूरा भरा था। गड्‌ढे के पास फिसलने के निशान मिलने पर पुलिस को डूबने का शक हुआ। रविवार सुबह लोगों की मदद से मोटर लगवाकर पानी को निकलवाकर गड्‌ढे को खाली किया गया। गड्‌ढे में मदन दास की लाश पड़ी मिली।

मदन दास की मौत के मामले में परिजनों ने एलिवेटेड रोड बनाने वाले कंपनी के खिलाफ शिकायत दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *