आनंदा सिटी मे हुआ one मिनट शो

Entertainment Jaipur

शनिवार की शाम को सांगनेर रेल्वे स्टेशन स्थित मंगलम आनन्दा, सोसायटी की महिला समिति की सदस्याओं ने Lawn Tennis Court पर * हरियाली तीज * के अवसर पर ” One Minute Show ” के विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोसायटी के बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को एक मंच प्रदान करना था ।
आज के आयोजन की Judges लक्ष्मी विश्नोई , श्मंजु श्री पारीक , सीमा हर्ष थी। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य डॉ. (श्रीमती) पूजा व्यास ने किया। सहयोग कर रही थीं एडवोकेट मनीषा सुराणा, पत्रकार टीना सुराणा और नीता शर्मा।
विजेताओं को पुरस्कार सीमा हर्ष, पूनम भूटानी एवं महावीर लूनकर के सौजन्य से प्रदान किया गया। .
कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों आदि इतने दर्शक आ गये कि बैठने का स्थान भी कम पड़ गया। काफ़ी संख्या में दर्शक खड़े रहे।

one मिनट शो की झलकियां:-