जयपुर:गंदगी फैलाने पर ऑनलाइन चालान,खुले में थूकने और पालतू जानवरों के लिए भी जुर्माना

Jaipur Rajasthan

जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब हेरिटेज निगम के वार्डों में गंदगी फैलाने पर ऑनलाइन चालान भरना होगा। खुले में थूकने, नहाने, पेशाब करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। पालतू जानवरों के शौच या गोबर सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ने पर 200 से 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

नगर निगम की नई पहल

हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर अरुण हसीजा ने बताया कि गंदगी फैलाने से संबंधित जानकारी और चालान का विवरण निगम की ऐप पर उपलब्ध होगा। जल्द ही चालान भेजने और कार्रवाई शुरू की जाएगी। सफाई की मॉनिटरिंग के लिए कॉलोनियों में स्वीपर की पहचान की जाएगी और कमर्शियल इलाकों में डबल शिफ्ट में सफाई होगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने की तैयारी

कमिश्नर ने कहा कि जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। नाले, पार्क, और स्कूलों की सफाई के लिए विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। ओपन कचरा डिपो और रेड/येलो स्पॉट खत्म करने के लिए जोन स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

चालान के लिए ऐप और ट्रेनिंग

चालान से जुड़ी जानकारी मोबाइल ऐप पर मिलेगी। नगर निगम के चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर को कार्रवाई का अधिकार और टारगेट दिया गया है। उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि फील्ड स्तर पर सफाई कर्मचारी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

100 वार्डों में सख्ती

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सिविल लाइंस, हवा महल, आमेर, और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के 100 वार्ड आते हैं। निगम ने गंदगी रोकने के लिए पहले भी जागरूकता अभियान चलाए, लेकिन सख्ती के बावजूद गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अब कड़ा कदम उठाया जा रहा है।