गहलोत के बयानों का विरोध,हाईकोर्ट भाजपा विधि प्रकोष्ठ इकाई ने सीएम जलाया पुतला,राज्यपाल को देंगे ज्ञापन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-भाजपा विधि प्रकोष्ठ हाईकोर्ट इकाई जयपुर द्वारा बुधवार को हाईकोर्ट जयपुर परिसर में गांधी चौक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया । पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। 

भाजपा हाई कोर्ट इकाई के अध्यक्ष मनु भार्गव ने कहा कि न्यायालय को इस मामले में स्वत ही संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो अधिवक्ताओं की याचिका पर तो कम से कम संज्ञान लेना ही चाहिए। यह अब तक का अवमानना का सबसे बड़ा मामला है। जहां संविधान की शपथ लिया हुआ व्यक्ति संविधान के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका के ऊपर इस प्रकार से गंभीर प्रहार करने का कार्य कर रहा है। 

हाईकोर्ट इकाई के सहसंयोजक और हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राघव ने कहा कि अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी कर सभी प्रकार सीमाओं का उल्लंघन किया है। जयपुर संभाग प्रभारी और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रक्षपाल कुलदीप ने कहा कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में अशोक गहलोत के पुतले का दहन करेगा। 

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट सौरभ सारस्वत ने कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल को भी इस संदर्भ में विधि प्रकोष्ठ के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं बार काउंसिल ऑफ के पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य न्यायाधीश को लेटर पिटीशन प्रस्तुत की है जिसने मांग की गई है कि सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। 

कार्यक्रम के दौरान लेटर पिटीशन का वाचन किया गया।  हाई कोर्ट इकाई के सहसंयोजक वीरेंद्र गोदारा, कार्यालय प्रभारी हरीश कांडपाल, हाई कोर्ट बार की पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति की सदस्य श्रीमती निधि खंडेलवाल, सुमन शर्मा, महीपत मीणा, राजेंद्र सिंह शेखावत, राम रतन गूजर, ऋषि राज सिंह राठौर, प्रकाश ठाकुरिया, राम सिंह भाटी, ओंकार सिंह राजपुरोहित, परीक्षित सिंह कोछोर, हनुमान बैरवा सहित अनेक प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे।