जयपुर:-राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे चाहते हैं कि जो फार्मूला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह निर्धारित किया था। उसे तत्काल लागू किया जाए। इसी को लेकर सीएम गहलोत को दिल्ली बुलाया गया था । लेकिन सीएम गहलोत की तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं गए। अब केंद्रीय नेतृत्व का संदेश देने के लिए अचानक कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल गुरुवार को रात को जयपुर पहुंचे।
कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा इसकी जानकारी जैसे ही को दी गई । इसके बाद मंत्रियों और संगठन के नेताओं हड़कंप मच गया। यह कयास लगाने जाने लगा कि वेणुगोपाल अब जयपुर में बैठक सीएम गहलोत के साथ करेंगे। अब यह स्पष्ट होने लगा है कि सचिन पायलट को कोई नई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला एक-दो दिन में किया जा सकता है। राहुल गांधी शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की एकता के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जाएंगे।
आनन-फानन में एयरपोर्ट पर केसी वेणुगोपाल का स्वागत सत्कार करने के लिए प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़,विधायक रफीक मोहम्मद सहित सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने उनका स्वागत किया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल,कांग्रेस नेता सांसद मुकुल वासनिक,प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पहुंचे। जहां पर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर, विधायक रफीक मोहम्मद, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन मौजूद रहे।
वही सीएम गहलोत ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे माली समाज के लोगों की एक बैठक बुलाई जिसमें प्रदेश भर से लगभग 1000 प्रतिनिधि जयपुर पहुंचे । उनके साथ डिनर का कार्यक्रम भी था। लेकिन सीएम गहलोत ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर वह कार्यक्रम में आए जरूर लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर आराम करने चले गए।