तवांग झड़पः विपक्षी दलों के विरोध पर भड़के गिरिराज सिंह, ओवैसी को बताया जिन्ना की कॉबन कॉपी

Front-Page National Politics

New Delhi : 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर सियासत गर्म है। बीते दो दिन से सदन की कार्यवाही तवांग झड़प के मसले पर बार-बार स्थगित की जा रही है। विपक्षी दल इस मसले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। झड़प के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को लोक सभा में जमकर हंगामा किया। चीन के मसले पर चर्चा की मांग को नकार देने के बाद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने लोक सभा से वॉकआउट कर दिया। अन्य कई विपक्षी दलों ने भी कांग्रेस का साथ देते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

दुनिया भारत के साथ, लेकिन ये देश में देश की कर रहे आलोचना


तवांग झड़प पर विपक्षी दलों के वॉकआउट और विपक्ष की चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि जब पूरी दुनिया के देश भारत के साथ खड़े हैं, अमरीका भी भारत की तारीफ करते हुए यह कह रहा है कि अरुणाचल में भारत के जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया, उस समय देश के अंदर ही ये लोग मोदी की आलोचना करते करते देश की आलोचना करने लग गए हैं।

विपक्षी दल सेना को अपमानित कर रहेः बीजेपी सांसद


गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सेना को अपमानित करने का काम कर रहे हैं और इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी यही किया था। विपक्ष की चर्चा की मांग को खारिज करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री संसद के दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा में बयान दे चुके हैं तो इस पर अब किस बात की चर्चा की मांग की जा रही है। यह बजट नहीं है जिस पर चर्चा कराई जाए, यह देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

ओवैसी जिन्ना की कॉर्बन कॉपी हैंः गिरिराज सिंह


वहीं तवांग झड़प पर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी द्वारा उठाए गए सवाल पर गिरिराज सिंह खासे हमलावर दिखे। उन्होंने ओवैसी को जिन्ना की कॉबन कॉपी बताया। कहा कि ओवैसी को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है। मालूम हो कि ओवैसी ने तवांग झड़प की जानकारी तीन दिन बाद देने के लिए सरकार की आलोचना की थी। इससे पहले भी गिरिराज ने गुजरात चुनाव के समय ओवैसी को जिन्ना की कॉबन कॉपी बताकर आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *