पाकिस्तान की फौज में बगावत का खतरा:नए आर्मी चीफ के 2 विरोधी अफसरों ने रिटायरमेंट लिया, दोनों इमरान खान के करीबी

Front-Page International Trending

Islamabad : पाकिस्तान की फौज में फूट पड़ने के संकेत हैं। नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के अपॉइंटमेंट से खफा दो सीनियर जनरल ने पद छोड़ने का फैसला किया है। खास बात ये है कि ये दोनों ही जनरल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं।

इनमें से एक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद इमरान सरकार के दौर में ISI के चीफ थे। उन्हें आउटगोइंग आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस पोस्ट से हटा दिया था। दूसरे अफसर का नाम लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास है। वो भी इमरान के चहेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ और सीनियर अफसर भी जल्द ही पद छोड़ सकते हैं।

दो लेफ्टिनेंट जनरल पद क्यों छोड़ रहे?

  • पिछले हफ्ते की शुरुआत में डिफेंस मिनिस्ट्री ने नए आर्मी चीफ के अपॉइंटमेंट से जुड़ी समरी शाहबाज शरीफ को भेजी थी। इसमें 6 लेफ्टिनेंट जनरल के नाम थे। इनमें पद छोड़ने जा रहे फैज हमीद और अजहर अब्बास भी शामिल थे। कयास पहले से ही थे कि शरीफ उस अफसर को ही आर्मी चीफ बनाएंगे जो इमरान पर नकेल कस सके। यही वजह है कि आसिम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाया गया।
  • फैज हमीद और अजहर अब्बास सीनियर भी हैं और उन्हें कोर कमांड करने का एक्सपीरियंस भी है। इसके बावजूद उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अफसरों ने रिटायरमेंट मांग लिया है। इनके अलावा कम से कम 4 और अफसर इस्तीफा दे सकते हैं। इसके मायने ये हुए कि फौज में आसिम मुनीर का विरोध हो रहा है।
  • लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद इस वक्त कॉर्प्स कमांडर बहावलपुर हैं। उनकी फैमिली ने मीडिया से बातचीत में कन्फर्म किया है कि फैज फौज छोड़ रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फैज के पास अरबों रुपए के एसेट्स हैं और नए आर्मी चीफ उनके खिलाफ जांच कराने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *