कराची टेस्ट…पाकिस्तान पहली पारी में 295 रन पीछे:449 पर थमी न्यूजीलैंड की पहली पारी; हेनरी-पटेल ने 10वें विकेट ने 104 रन जोड़े

Sports

कराची :- कराची टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक ओपनर इमाम उल हक 74 और साउद शकील 13 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। मेजबान टीम अब भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 295 रन पीछे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड पहली पारी में 449 रन पर ऑलआउट हो गई है।

टीम ने 309/6 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। पहले सेशन के खेल में कीवी बल्लेबाज मैट हेनरी और एजाज पटेल ने 10वें विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 450 के करीब पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नसीम शाह और आगा सलमान को 3-3 सफलताएं मिलीं।

2 टेस्ट की सीरीज 0-0 से बराबर है। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

गेंदबाज हेनरी ने जड़े 8 चौके और 2 छक्के
पहले दिन के नाबाद बैटर टॉम ब्लंडेल 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ईश सोढी 11 और टिम साउदी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में तेज गेंदबाज मैट हेनरी (68*) और एजाज पटेल (35) ने 10वें विकेट के लिए 149 बॉल पर 104 रन की पार्टनरशिप की। हेनरी ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए।

10वें विकेट के लिए 27 बार शतकीय साझेदारी
टेस्ट में 10वें विकेट के लिए अब तक 27 बार 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी हैं। हेनरी-पटेल की पार्टनरशिप सबसे ज्यादा रनों के मामले में 25वें नंबर पर है। इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन की पार्टनरशिप पहले नंबर पर है। दोनों ने 10वें विकेट के लिए भारत के खिलाफ 198 रन जोड़े थे।

कप्तान बाबर हुए रन आउट
पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 19 और शान मसूद 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बाबर आजम 24 रन के स्कोर पर रन आउट हुए। इमाम-उल-हक और साउद शकील नाबाद हैं। दूसरे दिन न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और एजाज पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

कॉन्वे ने जड़ा था शतक
पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। ओपनर टॉम लैथम (71) और डेवोन कॉन्वे (122) ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े थे। इनके अलावा विलियमसन 36, हेनरी निकोल्स 26, डेरिल मिचेल 3 और माइकल ब्रेसवेल 0 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने स्टंप्स तक 6 विकेट पर 309 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *