पाकिस्तान पहली पारी में 438 रन पर ऑलआउट:आगा सलमान ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक; न्यूजीलैंड 165/0

Front-Page Sports

कराची :- पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत शुरुआत की है। उसने कराची में चल रहे इस मुकाबले की पहली पारी में 438 रन बनाए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 165 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 78 और डेवॉन कॉन्वे 82 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। जबकि आगा सलमान ने 103 रनों की पारी खेली। पहला इंटरनेशनल शतक जमाने के बाद आगा को टिम साउदी ने LBW कर दिया। इन दानों के अलावा सरफराज अहमद ने 86 रन का योगदान दिया। इमाम उल हक ने 24 और साउद शकील ने 22 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। एजाज पटेल, ब्रेसवेल और ईशा सोढ़ी ने लिए 2-2 विकेट चटकाए।

दूसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके बाबर
पहले दिन 161 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे बाबर आजम दूसरे दिन अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके। वे टिम साउदी का शिकार बने। उन्हें साउदी ने विकेट के पीछे ब्लूनडेल के हाथों कैच कराया।

बाबर ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड
मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तानी कप्तान ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 280 गेंदों पर 161 रन बनाए। बाबज ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।

WTC पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। अभी उसके 38.89% अंक हैं। जबकि न्यूजीलैंड 25.93% अंक लेकर 8वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट जीतकर पॉइंट्स टेबल में 47.61% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है।

अगर साउथ अफ्रीका, भारत और श्रीलंका अपने बचे हुए सभी टेस्ट मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीत जाए तो पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर रहकर WTC के फाइनल में पहुंच सकती है। अगर यही समीकरण रहे तो फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा। खैर, ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ भारत में ही खेलने हैं। जहां वो पिछले 17 साल में एक ही टेस्ट मैच जीत सका है। ऐसे में भारत का सभी टेस्ट हारना तो मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *