टी-20 वर्ल्ड कप 2024:रोमांचक मैच मे पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया;शाहीन अफरीदी ने छक्का मारकर जिताया

ICC T20 World Cup 2024 Sports

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने रविवार रात आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। टीम ने 107 रन का मामूली टारगेट 18.5 ओवर में 7 विकेट पर हासिल किया।

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थिति सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। कप्तान बाबर आजम ने 34 बॉल पर नाबाद 32 रन की पारी खेली, जबकि शाहीन अफरीदी 5 बॉल पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। अब्बस अफरीदी ने 17 रन का योगदान दिया। बैरी मकार्थी ने 3 विकेट झटके। कर्टिस कैंपर को 2 विकेट मिले।

आयरिश टीम से जेराथ डेलेनी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि मार्क अडायर ने 15 रन का योगदान दिया। दोनों ने 32/6 के स्कोर के बाद 44 रन की अहम साझेदारी करके पारी संभाली। बाद में जोशुआ लिटिल ने नाबाद 22 रन की पारी खेलकर स्कोर 100 पार पहुंच दिया। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए बेंज वाइट के साथ नाबाद 26 रन की साझेदारी की।

पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट हारिस राउफ के हिस्से आया।