जयपुर। देश दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर राजस्थान पर्यटन को नई पहचान दिलाने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स अब देश के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी। 1 अप्रेल से शुरू होने वाले पर्यटन के ऑफ सीजन में पहली बार ट्रेन का संचालन धार्मिक यात्रा के लिए होगा। मई-जून में ट्रेन दिल्ली से आयोध्या तक चलेगी और राजस्थान के रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी। इस धार्मिक यात्रा के दौरान ट्रेन में नॉनवेज तो दूर प्याज और लहसन से बना खाना भी नहीं परोसा जाएगा।
ट्रेन प्रबंधन ने मई-जून में प्रस्तावित पहली धार्मिक यात्रा का रूट भी तय कर लिया है। ट्रेन की आयोध्या के लिए धार्मिक यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और यहां से ट्रेन वाराणसी और प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी इसके बाद मथुरा-वृंदावन जाएगी और फिर दिल्ली पहुंचगी।