जयपुर:-ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीनाकुमारी की दीवानगी आज तक छाई हुई है। उनकी अदाकारी के साथ आवाज को लोग आज भी याद रखते हैं। एक अगस्त को मीनाकुमारी का जन्मदिन है और जयपुर के मूर्तिकार और म्यूरल आर्टिस्ट पंकज भार्गव ने इस मौके पर मीनाकुमारी की नृत्य करती हुई आकर्षक मूर्ति तैयार की है।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने इस मूर्ति को बनाने की प्रेरणा दी और पंकज भार्गव ने एक अलग तरह की प्रतिमा बनाकर लोगों के बीच चर्चा बटोरी है। पंकज एक शिल्पकार है और ब्रश के हर स्ट्रोक से सवार कर लोगों के सपनों को सजीव बना रहे हैं। पाकीजा की मीना कुमारी की याद को ताजा करते हुए उन्होंने यह मूर्ति बनाई है। पंंकज ने बताया कि इसे बनाने में मुझे चार महीने का समय लगा। इस मूर्ति की ऊंचाई आठ फीट है और इसकी चौड़ाई चार फिट है। इसे सीआरसी केमिकल में बनाया गया है। यह फॉर डाइमेंशनल स्टैच्चू है, इसको पूर्ण आकार देने में मेरी पत्नी ऋषिता भार्गव का भी अहम योगदान रहा। ये शिल्प मेरे कार्यकाल का गौरवशाली पल रहा है और उनके जन्म दिवस पर मैं उन्हें समर्पित करता हूं। इससे पहले भी मैंने कई बड़ी मूर्तियां और म्यूरल तैयार किए है।
गौरतलब है कि 90 साल पहले 1933 में एक अगस्त के दिन जन्मी मीना कुमारी ने पूरे भारत को अपने रंग में रंग दिया था। अपने 33 साल के करियर (कार्यकाल) में पाकीजा, परिणिता और साहब, बीवी गुलाम जैसी 90 से अधिक फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया।