मुंबई :- कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट की है। घुटने की सफल सर्जरी के बाद अपनी पोस्ट में उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा है।
25 साल के पंत ने पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। मैं जल्द ही रिकवर होने की ओर ध्यान दे रहा हूं।’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘मैं रिकवरी चैंलेज के लिए तैयार हूं। मुश्किल दौर में सपोर्ट करने के लिए BCCI, जय शाह और भारत सरकार का धन्यवाद।’
रजत और निशु का ऋणी रहूंगा
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक के बाद एक 3 पोस्ट किए। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में एक्सीडेंट के बाद अपनी मदद करने वाले रजत और निशु नाम के युवकों को याद किया। पंत ने लिखा- ‘हो सकता है कि मैं पर्सनली सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन 2 हीरो को धन्यवाद कहना होगा। जिन्होंने हादसे के बाद मेरी मदद की और मुझे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा।
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई पंत की सर्जरी
पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी जनवरी की शुरुआत में हुई थी। वे अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही हैं। उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। पंत का ऑपरेशन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया था। यह ऑपरेशन 3 घंटे तक चला था।
18 महीने तक फील्ड से दूर रह सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत इस बार का वनडे वर्ल्ड नहीं खेलेंगे। पिछले दिनों मुंबई में उनके लिगामेंट की रि-कंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई थी। जो सफल रही। अब 6 हफ्ते बाद एक और सर्जरी होनी है। ऐसे में वे कम से कम 18 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
उधर, BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि पंत का वर्ल्ड कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है। वे मैदान पर कब वापसी करेंगे, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।
IPL सहित कई बड़े टूर्नामेंट मिस करेंगे पंत
सफल सर्जरी के बाद भी पंत IPL-2023 सहित कई बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उन्हें IPL की पूरी सैलरी मिलेगी। यह राशि BCCI देगा। पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
IPL-2023 के अलावा पंत जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज, मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज, जून में टेस्ट चैंपियनशिप (भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो), जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा सितंबर में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप मिस कर सकते हैं। IPL के अगले सीजन में भी उनके खेलने पर संशय है। दिल्ली कैपिटल्स पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के बैटर डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान बना सकती है।
टीम इंडिया में पंत का विकल्प बन सकते हैं ये नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की जगह सिलेक्शन कमेटी के पास संजू सैमसन, ईशान किशान, केएस भरत और उपेंद्र कुमार विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। भरत और उपेंद्र कुमार भारत-ए टीम के सदस्य हैं।
घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
30 दिसंबर को पंत एक हादसे का शिकार हो गए थे। वे कार से दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।