आईपीएल 2025:चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार,पंजाब किंग्स ने 18 रन से हराया

Front-Page Sports TATA IPL 2025

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मंगलवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह सीएसके की टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार रही, जबकि पंजाब की यह तीसरी जीत है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट पर 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने धमाकेदार अंदाज़ में 42 गेंदों पर 103 रन बनाए और केवल 39 गेंदों में शतक पूरा किया। शशांक सिंह ने 52 रन और मार्को यानसन ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सके। डेवोन कॉन्वे ने 49 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली, इसके बाद वे रिटायर्ड आउट हो गए। एमएस धोनी ने अंत में 12 गेंदों में 27 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लॉकी फर्ग्यूसन ने पंजाब के लिए दो अहम विकेट चटकाए।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में सिर्फ 2 अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है।