नई दिल्ली :- पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पिच को शर्मनाक बताया है। साथ ही कहा कि ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं थी। वहीं, आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉ़फ्ट ने भी उनके बयान का समर्थन करते हुए मंगलवार को पिच को औसत से नीचे रेटिंग देते हुए डिमेरिट अंक दिया।
रावलपिंडी पिच को 2022 में दूसरी बार औसत से नीचे की रेटिंग मिली है। यह रेटिंग इस माह पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के लिए मिली है। जहां इंग्लैंड ने मैच के पहले ही दिन 506 रन बना दिए थे और 74 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का नतीजा जरूर निकला, लेकिन पहली दो पारियों में गेंदबाजों के करने के लिए कुछ नहीं था। जहां पर सात शतक के साथ 657 और 579 के स्कोर बने। इंग्लैंड ने अपनी दोनों पारियों में गेंदों के बराबर रन बनाए। अब पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने पिच को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है।
वहीं, आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉ़फ्ट ने भी उनके बयान का समर्थन करते हुए मंगलवार को पिच को औसत से नीचे रेटिंग देते हुए डिमेरिट अंक दिया। पायक्रॉ़फ्ट ने कहा कि यह सपाट पिच थी, जहां किसी भी तरह के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिली। यही वजह थी कि बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और दोनों टीम बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रहीं। मैच के दौरान पिच मुश्किल से खराब हुई, क्योंकि इसमें गेंदबाजों के लिए मदद बहुत कम थी। इसलिए मैंने पाया कि पिच आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘औसत से नीचे’ थी।