जयपुर:-ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 68 की जयपुर विकास प्राधिकरण की अपलोड कॉलोनी शिव विहार -सी , श्री श्याम विहार ए , मोनिका विहार , मोहरू नगर , ज्योति विहारमें रहने वाले लोग विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं। मामूली बरसात आने के बाद आने जाने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं और जगह-जगह खड्डे होने से लोगों को जाने आने में परेशानी आ रही है।
रोड लाइट की कमी के चलते वार्ड में अंधेरे की स्थिति बनी हुई है। ग्रेटर नगर निगम को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड 68 में मुख्य शिव विहार -सी , श्री श्याम विहार ए , मोनिका विहार , मोहरू नगर , ज्योति विहार कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वार्ड में क्षतिग्रस्त रोड़ की समस्या मुख्य है। जिसके कारण आने-जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण रात के समय गड्ढे दिखाई ही नहीं देते।
वहीं बारिश के समय तो अनेकों बार वाहन चालक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसके चलते जगह-जगह कीचड़ हो जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीर एवं वाहनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण की एप्रूव्ड कॉलोनीयों में पिछले 5 सालों से सीवरेज लाइन नहीं डली है। लेकिन सीवरेज लाइन पास होने के बाद भी नहीं डाली जा रही है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि सीवरेज लाइन पास हो चुकी है। लेकिन विभाग अधिकारी हर बार कुछ बहाना लगाकर बात को टाल देते हैं। वार्ड में स्ट्रीट लाइटें तो हर खंबे पर लगी हुई है। लेकिन इनमें से अधिकतर तो जलती ही नहीं है। जिसके कारण सूरज ढलते ही वार्ड में अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण वार्ड में हर किसी को अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। कॉलोनी में सफाई कर्मचारी कभी आता ही नहीं है। जिसके कारण गलियों में कूड़ा बिखरा रहता है। वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहन भी आजकल समय पर नहीं आते है। घरों के सामने गली में महिलाओं को स्वयं सफाई रहने को मजबूर होना पड़ता है।