मुफ्त योजनाओं के नाम पर जनता गुमराह ना हो,ये सभी योजनाएं जनता पर बोझ बनने वाली हैंःप्रहलाद जोशी

Jaipur

जयपुर:-भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान को लेकर मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से मजबूत सरकार बनाएगी। गहलोत सरकार की एक पुरानी आदत है लोगों से झूंठे वादे करना और उन्हे भूल जाना। कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही झूंठ भरी हुई है, किसानों से ऋण माफी का वादा किया था। साढे चार साल बीत जाने के बाद भी वह पूरा नहीं हुआ। गहलोत सरकार के इन झूठे वादों के कारण आज 19 हजार किसान संकट में है। 

प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जयपुर में उन्होने भाजपा विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एंव प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों के संबंध में संबोधित किया। प्रदेशभर के कुल 51 हजार 187 बूथों पर भाजपा को किस तरह मजबूत किया जाए इस संबंध में कार्यशाला में सुझाव भी लिए गए। वहीं आगामी आंदोलन ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रजेंटेशन भी दिया गया। 

प्रहलाद जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार बार कोयला कम होने का रोना रोते हैं, जबकि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। आज से दस साल पहले बिजली को लेकर उत्तर भारत में बहुत समस्या थी कभी ब्लेक आऊट होता, ग्रिड ठप्प हो जाते थे। लेकिन इन नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बिजली उत्पादन में सरप्लस है। भारत आज बिजली एक्सपोर्ट कर रहा है।  सीएम गहलोत आज मुफ्त बिजली देने का जो वादा कर रहे हैं वो सब  पीएममोदी के सरप्लस बिजली उत्पादन के चलते ही हो पाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट तौर पर कहा कि वे ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहे और आम लोगों के बीच जाकर काम कर पार्टी को मजबूत बनाएं। 

किसान और युवा वादाखिलाफी से महिला उत्पीडन से पीडितः सीपी जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कमल खिलने वाला है। मौजूदा गहलोत सरकार में युवा, किसान और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमें गर्व है कि राजस्थान ने दो बार आमचुनाव में सभी 25 लोकसभा क्षेत्र जीताकर बता दिया कि राजस्थान विकास के लिए  पीएम मोदी के साथ है। 

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि महिला उत्पीडन, हत्या और आत्महत्या की घटनाएं देखने को मिलती हैं, करौली में विवाहिता के मुंह में तेजाब डालकर कुंए में धकेल दिया जाता है। आज सुबह की एक घटना सामने आई जिसमें नन्नू नाम के आदमी के शरीर के दो टुकड़े कर दिए। प्रदेश में अपराधियों का दुस्साहस कितना बढ गया है। कहीं ना कहीं अपराध और राजनीतिक सांठगांठ के कारण ये सब हुआ है। 

प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होने महिला मोर्चा के लिए मुख्य रूप से चार विषयों पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें एससी एसटी सामाजिक संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क, महिला विस्तारक योजना और प्रकोष्ठ मोर्चों की रचना के संबध में जानकारी दी। 

भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की बीकानेर सभा ने देश मंे एक नया कीर्तीमान स्थापित किया है। पूरे देश में 700 मिलियन लोगों ने बीकानेर में बारिश के दौरान साईकिल सवारों के बीच से गुजरते और नारेबाजी करते लोगों को देखा। कार्यशाला के दौरान चंद्रशेखर ने आगामी कार्यक्रमों और उनके प्रबंधन के संबंध में सभी जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिसमें सर्वस्पर्शी सदस्यता अभियान सहित नवमतदाता संपर्क सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए। 

कार्यशाला के दौरान कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सांसद सुखबीर जौनापुरिया और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे।