जयपुर:-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। पायलट में निश्चित तौर पर कांग्रेस में रहकर भ्रष्टाचार और सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच गठबंधन पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पायलट को कुछ भी बना दे लेकिन जनता इस बार वोट देने वाली नहीं है।
हनुमान बेनीवाल गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर खाद आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की परिवहन विभाग रहते में जो घोटाला हुआ उस की सीबीआई जांच होती तो निश्चित तौर पर उन्हें जेल में रहना पड़ता। उन्होंने कहा कि खाचरियावास तो सचिन पायलट के साथ अब उनका हृदय परिवर्तन कैसे हो गया।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत के आसपास भ्रष्टाचारियों का जमघट है उन्होंने कहा कि उनका ओएसडी आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी भी यही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट अलग पार्टी बनाते हैं तो हम गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पायलट के साथ गुर्जर समाज और प्रदेश का युवा उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर नहीं आते हैं तो भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ेगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जून माह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार के खिलाफ 8 जगह प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि बजरी माफियाओं ने लूट मचा रखी है और माफियाओं ने कांग्रेस भाजपा को अपने बस में कर रखा है। उन्होंने कहा कि हर एलपी के कार्यकर्ता और नेता टोंक, भीलवाड़ा, रिया और धोरीमन्ना में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और युवाओं के मुद्दे को लेकर नोहर, घडसाना, कोलायत और डूंगरगढ़ में बड़ी रैलियां की जाएगी।