New Delhi : पीएफआई के पांच साल के लिए बैन किए जाने के बाद आज इस चरमपंथी संगठन के ट्विटर अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद कानूनी मांग पर ट्विटर इंडिया ने पीएफआई के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है।
आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संगठन को पांच साल के प्रतिबंधित किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मौजूद इसके अकाउंट पर लगाम लगाने की बात हुई थी। केंद्र सरकार की कानूनी मांग के बाद आज ट्विटर इंडिया ने पीएफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया।
ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने के साथ-साथ केरल सरकार ने भी पीएफआई पर एक्शन लिया है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद केरल सरकार ने एक आदेश जारी कर PFI और उससे संबंधित संगठनों को एक गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया। केरल सरकार की ओर से यह आदेश आज जारी किया गया है। मालूम हो कि पीएफआई की जड़े केरल और तमिलनाडु में मजबूत थी