राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा है कि काबिल व्यक्ति को कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि समय जरूर लग सकता है लेकिन परिणाम अवश्य बेहतर आएगा।
जयपुर : राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक बार फिर मुख्यमंत्री के योग्य और काबिल बताया है।
गुढ़ा ने कहा है कि काबिल व्यक्ति को कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि समय जरूर लग सकता है लेकिन परिणाम अवश्य बेहतर आएगा। उन्होंने कहा कि पायलट का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो पायलट के साथ बेवफाई कर चुके हैं। अब उन लोगों को यह लग रहा है कि पायलट मुख्यमंत्री बन गए तो बेवफाई को याद कर काम करेंगे।
चट्टान की तरह पायलट के साथ खड़ा रहूंगा: गुढ़ा
गुढ़ा ने कहा कि वह सचिन पायलट के साथ एक चट्टान की तरह साथ खड़े रहेंगे। उन्होने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा जहां खड़ा होता है उनके साथ 10- 20 एमएलए जरूर जाते हैं। इसलिए उन्हें विश्वास है कि एक बेहतर परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि वह सच्चाई के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और खड़ा रहेंगे।