जयपुर:-विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार अन्य पार्टियों में सेंधमारी कर रही है। आज कांग्रेस, आरएलपी और जयपुर के पूर्व जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा सहित 10 नेताओं ने बीजेपी जॉइन की। पायलट खेमे के कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। पंडित सुरेश मिश्रा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस बार भी वह सांगानेर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी और कुछ दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने इन्हें बीजेपी जॉइन कराई।
आरएलपी प्रधान सहित अन्य नेताओं ने जॉइन की बीजेपी
इस मौके पर खींवसर प्रधान व आरएलपी से पंचायत समिति सदस्य सीमा चौधरी, आरएलपी की मूंडवा प्रधान गीता देवी व उनके पति आरएलपी नेता रेवतराम डागा, आरएलपी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता महिपाल महला फतेहपुर, सरपंच संघ के अध्यक्ष व बोजास सरपंच जगदीश बीडियासर ने बीजेपी जॉइन की।
ये कांग्रेस नेता हुए बीजेपी में शामिल
नागौर के मौलासर पूर्व प्रधान व कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य झालाराम भाकर, हनुमानगढ की महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुमन चावला और पूर्व प्रधान भगवानाराम बुरडक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस कर रही तुष्टीकरण राजनीति
बीजेपी जॉइन करने के बाद पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा- सनातन के खिलाफ जिस तरह से लगातार कांग्रेस पार्टी बयान दे रही है। पिछले कुछ दिनों में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। उससे मेरा मन विचलित था। रामगंज में जो घटना हुई। उसमें तुरंत 50 लाख का चेक दे दिया गया। कांग्रेस लगातार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इससे मैं लगातार परेशान हो रहा था। ऐसी पार्टी में रहने को मेरा मन गंवारा नहीं था। इसलिए मैने बीजेपी का दामन थामा।
आरएलपी में आगे बढ़ने वाले को मच्छर की तरह मसल दिया जाता है
आरएलपी छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले जगदीश बीडियासर ने कहा- आरएलपी पार्टी में आगे बढ़ने वाले कार्यकर्ता को मच्छर की तरह मसल दिया जाता है। आज प्रदेश में जो माहौल हैं। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है। उसे बीजेपी ही सही कर सकते हैं।