जयपुर ( मनोज टांक)
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा प्रवेश करने वाली है, इससे पहले इन्ही की कांग्रेस पार्टी के नेताओं के आपसी एक दूसरे के खिलाफ बयान बौछार बने हुए है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत द्वारा दिए बयान का पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट ने भी जवाब दिया है।
पहली बार नाम लेते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलत और झूठे आरोप मुझ पर लगाए हैं जो कि गलत है । उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में पार्टी को एकजुट रहने की जरूरत है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों को मजबूत करना है और प्रदेश में कांग्रेस को रिपीट कराने के लिए हमें ऐसे गलत बयानबाजी यों से दूर रहना पड़ेगा।
पायलेट ने कहा कि सीएम गहलोत ने इससे पहले भी मुझे निकम्मा, नकारा और क्या-क्या कुछ नहीं कहा लेकिन मैं तो एक ही सलाह देना चाहता हूं कि ऐसी स्थिति में उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो पार्टी सत्ता में आई और जब हाईकमान ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया तो मैंने भी उस समय स्वीकार किया था। लेकिन अब सीएम गहलोत किसकी सलाह पर यह सब बयान बाजी कर रहे हैं मुझे पता नहीं। उन्होंने कहा कि हम सबको इस बयानबाजी से बचना चाहिए और पार्टी को एकता के देने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।
“गहलोत” ने पायलेट को कहा “गद्दार”
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक गद्दार (देशद्रोही) मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है। गहलोत ने कहा, लोग एक ऐसे व्यक्ति को कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं.