जयपुर:-सचिन पायलट समर्थित कांग्रेस के विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पायलट की तीनों मांगों पर शीघ्र फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह हम सब स्वीकार करेंगे। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर विधायक वेद सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम गहलोत को शीघ्र निर्णय करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मामले को अधिक समय तक लटकाए रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं उनकी मांग युवाओं से प्रेरित है और हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने सचिन पायलट की बात पूरी तरह सुननी है। उन्होंने कहा कि क्या कुछ बात हुई है इसकी जानकारी तो सचिन पायलट ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि फैसला शीघ्र होना चाहिए,जिससे कि कांग्रेस कार्यकर्ता का जोश बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि अगर सीएम गहलोत और पायलट मिलकर के चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर सरकार रिपीट होगी।