पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक:आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए पीएलआई योजना मंजूर,खाद पर सब्सिडी देने का निर्णय

Front-Page National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए Production Linked Incentive Scheme पीएलआई को मंजूरी दी गई। इसके अलावा  खादपर सब्सिडी  देने का निर्णय किया गया।

केंद्रीय प्रायोगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में पीएलआई  को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन देश में होने वाला है।  उन्होंने बताया कि  पिछले साल 11 बिलियन डॉलर मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया था। आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए 17000 करोड के उत्पादन की जोड़ी प्रोत्साहन योजना पीएलआई को मंजूरी दी गई है स्कीम 6 साल के लिए है 24 सौ करोड़ का निवेश प्राप्त होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस योजना से 75 हजार करोड़ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का लक्ष्य रखा है। टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने ₹16 करोड़ का निवेश किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख मांडविया ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए 1.08 करोड़ की खाद पर सब्सिडी को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि देश में 325 से 350 लाख मैट्रिक टन यूरिया उपयोग किया जाता है। 100 से सवा लाख मैट्रिक तक डीएपी और एनपीके उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि 50-60 लाख मैट्रिक टन एम ओ पी का उपयोग किया जा रहा है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने बताया कि किसानों को समय पर खाद मिले इसके लिए मोदी सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि खाद की कीमतें नहीं पड़े इसके लिए खरीद फसल के लिए 1 लाख 8000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।