उद्धव बोले- PM उम्मीदवार बाद में तय किया जाएगा:कहा- पहले विपक्ष एकजुट हो, नहीं हुआ तो 2024 आखिरी चुनाव होगा

National Politics

मुंबई:-महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग-अलग होकर नहीं लड़ा जा सकता। अगर सभी विपक्ष दल समय पर अलर्ट नहीं हुए और एक साथ नहीं आए तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित होगा। उन्होंने यह बातें सामना मैगजीन में लिखी हैं।

उद्धव ने आगे कहा कि 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन सबसे पहले एकसाथ बैठकर चर्चा करना जरूरी है। इसके लिए कांग्रेस को पहल करना चाहिए।

उद्धव बोले- विपक्ष के एकजुट होने से भाजपा को पानी पिलाना संभव
उद्धव ने अपने आर्टिकल में राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल का नेतृत्व मजबूत हुआ है। उन्होंने संसद में गंभीर मुद्दे उठाए हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद मोदी-अडाणी के संबंधों पर हमला किया। संसद में राहुल के सवालों से PM मोदी जवाब नहीं दे पाए और भाषण के दौरान उनका गला सूख रहा था। PM बार-बार पानी पी रहे थे। अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो 2024 में भाजपा को पानी पिलाना आसानी से संभव है।

नीतीश कुमार भी विपक्षी दल से एकजुट होने की अपील कर चुके

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-ML) के अधिवेशन में कहा था कि अब कांग्रेस को निर्णय लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए और विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए। यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो 2024 में भाजपा 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *