कांगड़ा:-भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। नड्डा ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैहण में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मोदी सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल को 1782 करोड़ रुपए दिए और यहां की सरकार ने उस राशि की बंटरबांट की।
जेपी नड्डा ने कहा- केंद्र ने 2700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के लिए बजट दिया। मगर यहां सड़कें नहीं बनाई गई। केंद्र ने 11 हजार घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा दिया। उन्होंने कहा कि जल्द बिजली का बिल फ्री होने वाला है। इसके लिए घर-घर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे।
इस दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज गिनाए और उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और राजीव भारद्वाज को वोट देकर संसद भेजने की अपील की। रैहन में नड्डा को सुनने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
अब चंबा में जनसभा करेंगे नड्डा
फतेहपुर के बाद नड्डा अब चंबा के लिए रवाना हो गए हैं। चंबा में कुछ देर में जनसभा संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोलन जिला के अर्की में भी पार्टी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस तरह नड्डा एक दिन में तीन-तीन जनसभाएं करके पार्टी वर्कर में जोश व उत्साह भरकर शाम को दिल्ली लौटेंगे।
भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि इन जनसभाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उनके सम्बोधन से हिमाचल में प्रचार को धार मिलेगी और BJP का कार्यकर्ता बूस्ट होगा। कांगड़ा और शिमला संसदीय क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए एक माहौल बनेगा।
10 से 15 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट
बिहारी शर्मा ने बताया कि, दोनों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी, जिला अध्यक्षों व स्थानीय विधायकों को नड्डा की रैली में भीड़ जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक रैली में 10 से 15 हजार की भीड़ जुटाई जाएगी।
अमित शाह की रैली का प्लान
बिहारी शर्मा ने बताया कि अमित शाह की भी एक ही दिन में तीन-तीन रैली प्लान की जा रही है। यह रैली शिमला जिला में सैंज, ऊना जिला में अंब और कांगड़ा के पालमपुर में प्रस्तावित है। इसकी डेट फाइनल होनी बाकी है।
PM दिन में दो- दूसरे नेता 3-3 रैली करेंगे
बीजेपी नेताओं की माने तो प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल में एक दिन में दो-दो रैली करेंगे, जबकि दूसरे नेता एक दिन में तीन-तीन रैली करेंगे। मंडी और कांगड़ा में प्रधानमंत्री की रैली तय मानी जा रही है। हालांकि हिमाचल बीजेपी की ओर से शिमला संसदीय क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री की रैली की मांग की गई है।
एक जून को मतदान
हिमाचल में एक जून को आखिरी चरण में मतदान होना है। अब तक चुनावी माहौल नहीं बन पाया। जेपी नड्डा की आज की रैली के बाद प्रदेश में चुनावी माहौल गरमा जाएगा। जेपी नड्डा एक साथ तीन बड़ी जनसभाएं करके वापस दिल्ली लौटेंगे। नड्डा के बाद दूसरे स्टार प्रचारकों की भी जनसभाएं तय की जा रही है।