अयोध्या में पीएम ने रामलला के दर्शन किए:आरती उतारी,दंडवत प्रणाम किया;’रामपथ’ पर खुली जीप में रोड शो शुरू

Front-Page Loksabha Election National Politics

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। आरती उतारी। दंडवत प्रणाम किया। पीएम ने ‘रामपथ’ पर 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया। सीएम योगी भी खुली जीप में साथ हैं। सड़कों के दोनों तरफ जबरदस्त भीड़ है। सड़क पर पैर रखने की जगह नहीं है।

अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी पीएम के साथ हैं। तीनों हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल लिए हैं। जीप के आगे-आगे महिलाएं चल रही हैं। समर्थक जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं। मोबाइल की लाइट जलाकर पीएम का अभिवादन कर रहे हैं। जिस रामपथ से पीएम का रोड शो निकल रहा है, उसे फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में साधु-संत भी पहुंचे हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। चुनाव के बीच अयोध्या में रोड शो करने वाले मोदी पहले पीएम हैं। रोड शो से पीएम पूरे देश को साधेंगे। अयोध्या से भाजपा ने लल्लू सिंह को टिकट दिया है। जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है।