देश की पहली रैपिड ट्रेन का PM ने उद्घाटन किया:कहा-मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं,न ही मरते-मरते चलने की

Front-Page National

गाजियाबाद:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। PM ने बटन दबाकर RRTS कनेक्ट ऐप की भी शुरुआत की। PM ने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा। PM नमो ट्रेन में बैठकर वसुंधरा सेक्टर-8 के मैदान पर पहुंचे। यहां PM ने जनसभा को संबोधित किया। कहा, “मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है। न ही मुझे मरते-मरते चलने की आदत है। दिल्ली-मेरठ का रैपिड ट्रेन का ये ट्रैक शुरुआत है। पहले फेज में दिल्ली, UP, हरियाणा, राजस्थान के इलाके नमो भारत से कनेक्ट होंगे। देश के बाकी हिस्सों में ऐसा ही सिस्टम बनेगा।” राजस्थान का जिक्र करने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने राजस्थान बोल दिया तो अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी।”

 तस्वीरों में PM मोदी का सफर….