New Delhi : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज NCC कैडेटों, NSS स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए, जहां प्रधानमंत्री ने देश को युवाओं को अधिक से अधिक पढ़ने की सलाह दी और उनसे प्रेरणा हासिल करने के लिए जीवनियों और आत्मकथाएं पढ़ने के लिए कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि “बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला। युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा, ताजगी, जुनून व नयापन होता है। युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है। वहीं दूसरा युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं। देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है।”
NCC और NSS के वॉलंटियर्स ने बढ़ाया देश का सामर्थ्य
प्रधानमंत्रा मोदी ने कहा कि “भारत की युवा पीढ़ी देश की जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं और अपना दायित्व निभाने के लिए तत्पर हैं। NCC और NSS ऐसे संगठन हैं जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और सरोकारों से जोड़ते हैं। कोरोना काल में NCC और NSS के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया है।”
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले कलाकारों का PM ने देखा सांस्कृतिक प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा रहे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन देखा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।