जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काम कम करते हैं और मार्केटिंग पब्लिसिटी अधिक करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार काम ज्यादा मार्केटिंग कम करती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसान के खाते में 4 महीने में दो-दो हजार भेजते हैं और पूरे साल में ₹ 6 हजार देकर वाहवाही लूटने का काम करते हैं।
रविवार को सीतापुरा में चल रहे तीन दिवसीय किसान महोत्सव के समापन अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि अब इसके लिए कई दिन तक बड़े-बड़े विज्ञापन आएंगे फिर भी बिजी होगी तो खुशियां मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की दो हजार यूनिट बिजली फ्री करके उसे ₹ 1 हजार 800 प्रति माह का फायदा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 साल का हिसाब लगाया जाए तो ₹ 22 हजार हर साल का फायदा किसान को हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें गणित आती है यह हकीकत है कोई झुठला नहीं सकता।
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार कभी भी किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के 2 दिन बाद ₹14 हजार करोड़ का कर्जा किसानों का माफ किया गया था। में इसमें ₹ 6 हजार करोड़ कर्जा तो पूर्वर्ती भाजपा सरकार का ही बकाया था। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जे के बारे में पत्र लिखा था और कहा था कि अगर वन टाइम सेटेलमेंट करा दिया जाए तो सरकार किसानों के हिस्से का पैसा अपने स्तर से भर देगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसा नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तो उद्योगपति का ₹10 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया है लेकिन किसानों का ₹ एक लाख करोड़ का कर्जा माफ करने के लिए तैयार नहीं है। लोकसभा में भी जब सरकार से प्रश्न किया गया तो स्पष्ट तौर पर कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे और करेंगे तो यह आदत बन जाएगी।